ईशान किशन पर आईपीएल ऑक्शन में लग सकता है मोटा दांव, इस टीम में जाने की संभावना
ईशान किशन एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से रिलीज हो चुके हैं। वे आरटीएम के तहत अब उस टीम में वापस नहीं जा सकते। ऐसे में कई टीमों के निशाने पर वो होने वाले हैं।
Ishan Kishan, IPL 2025: ईशान किशन आईपीएल में पिछले कई साल से एक ही टीम यानी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। बीच में उन्हें एमआई ने रिलीज भी किया, लेकिन इसके बाद फिर से मोटी कीमत अदाकर वापस बुला लिया। अब एक बार फिर से उन्हें रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में क्या ईशान के साथ फिर से वही कहानी दोहराई जाएगी, यानी वे फिर मुंबई इंडियंस में जाएंगे या फिर किसी और टीम के लिए अगले साल आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे उन पर कई टीमों की नजर होगी, लेकिन एक टीम ऐसी भी है, जो उन्हें किसी भी कीमत पर अपने पाले में करना चाहती होगी।
मुंबई ने मोटी रकम देकर ईशान को वापस खरीदा था
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। हालांकि पिछले कुछ सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं गए हैं, वहीं टीम इंडिया से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है। अब वे अपनी पुरानी टीम से भी रिलीज हो गए हैं। हालांकि शुरुआत में ईशान किशन गुजरात लायंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं, जब सुरेश रैना उस टीम के कप्तान हुआ करते थे। लेकिन उनकी पहचान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज के तौर पर ही है। बड़ी बात ये भी है कि मुंबई इंडियंस नीलामी के दिन ईशान किशन को आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड के तहत भी वापस नहीं ला सकती। इसलिए जो टीम बोली ज्यादा लगाएगी, उसी में ईशान को जाना होगा।
गुजरात टाइटंस में जा सकते हैं किशन
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि ईशान किशन अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेल सकते हैं। इस बार गुजरात टाइटंस ने अपने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें शुभमन गिल और राशिद खान के अलावा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान का नाम शामिल है। यानी उन्हें एक विकेट कीपर बल्लेबाज की तलाश है। साथ ही ईशान किशन ओपनिंग भी करते हैं। यानी अगर वे इस टीम में गए तो शुभमन गिल और ईशान किशन की शानदार जोड़ी इस टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकती है।
विकेट कीपर बल्लेबाजी की आईपीएल में रहती है डिमांड
वैसे भी आईपीएल ऑक्शन में टीमें भारतीय विकेट कीपर की तलाश में रहती हैं। साथ ही अगर वो सलामी बल्लेबाज भी हो तो सोने पे सुहागा टाइप मामला हो जाता है। ये बात तो तय है कि ईशान पर इस बार भी मोटी बोली लगाई जाएगी, यानी जिस टीम के पास उनका नाम आते वक्त तक ज्यादा पैसा होगा, वो उन्हें ले जा सकती है। इसमें गुजरात टाइटंस के अलावा कई और टीमें भी दावेदार हैं। देखना होगा कि ऑक्शन के दिन क्या कुछ होता है।
यह भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर की इस आईपीएल टीम में हो सकती है एंट्री, कप्तानी के भी दावेदार
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, दूर दूर तक कोई टक्कर में ही नहीं