ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह घातक बल्लेबाज, पूर्व कप्तान ने कर दी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक खिलाड़ी ऐसा है जो ऋषभ पंत की कमी को पूरा कर सकता है।
भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत के स्टार टेस्ट खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। तकरीबन दो हफ्ते पहले हुए एक कार एक्सीडेंट में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए उनकी जगह दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन उनमें से एक हैं। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ईशान को लेकर बड़ा दावा किया है।
क्या बोले भारतीय दिग्गज
मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान के लिए किशन बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यूएई में इंटरनेशनल लीग टी 20 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे अजहर ने एक इंटरव्यू में कहा कि पंत के साथ जो हुआ वह बेहद ही दुखद है। टेस्ट टीम में उनकी जगह को भरना मुश्किल है लेकिन आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के कारण किशन टीम में जगह के मजबूत दावेदार है। पंत दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली से रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। चोट से उबरने के दौरान वह 2023 सत्र के ज्यादातर समय तक खेल से दूर रहेंगे।
अजहर ने कहा, ‘‘ पंत के साथ काफी बुरा हुआ। भारतीय टेस्ट टीम में किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में है मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे।’’ दायें हाथ के इस पूर्व कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ किशन भी पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते है और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह की विविधता की जरूरत है।’’ केएस भरत की मौजूदगी के कारण टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाना हालांकि किशन के लिए आसान नहीं होगा।
केएस भरत का प्रदर्शन भी कम नहीं
भरत लगभग एक साल से टीम के साथ हैं और उन्होंने पिछले डेढ़ महीने में प्रथम श्रेणी के चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमें बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 77 रन बनाए थे। किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बावजूद एकदिवसीय टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए। अजहर ने किशन के साथ सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में चुनने के फैसले की सराहना की लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो एकदिवसीय मैचों में इन दोनों को मौका नहीं देने के फैसले से खुश नहीं दिखे।