IPL 2924 Playoffs Scenario: आईपीएल में टीमों के बीच जोरआजमाइश जारी है। सभी टीमों की कोशिश है कि अपने अपने मुकाबले जीतकर वे प्लेऑफ में एंट्री करें, लेकिन ये काम केवल 4 ही टीमें कर पाएंगी। मजे की बात ये है कि टीमें भले ही आगे पीछे चल रही हों, लेकिन अभी तक न तो किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और ना ही कोई टीम इस रेस से बाहर हुई है। ऐसे में आने वाले मैच और भी रोचक होने की उम्मीद है। इस बीच चेन्नई को हैदराबाद पर मिली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल के समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं। सीएसके की जीत से एक साथ तीन टीमों को नुकसान हुआ है।
सीएसके की टॉप 4 में फिर से हुई वापसी
रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अपने पिछले दो मैच हार गई थी, इससे टीम अंक तालिका में टॉप 4 से बाहर हो गई थी। लेकिन सनराइसर्ज हैदराबाद पर मिली बड़ी जीत के बाद टीम ने न केवल टॉप 4 में एक बार फिर वापसी कर ली है, बल्कि बाकी तीन टीमों को अपने स्थान से नीचे जाना पड़ा है। वहीं बड़ी बात ये भी है कि इस वक्त कुल 5 टीमों के बराबर 10 अंक हैं। ऐसे में आगे की जंग और भी रोचक होने की उम्मीद जाग गई है।
राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाना पक्का
आईपीएल की लेटेस्ट अंक तालिका की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 9 में से 8 मैच जीतकर और 16 अंक लेकर प्लेऑफ के बिल्कुल करीब खड़ी है। वहीं केकेआर, सीएसके और सनराइसर्ज हैदराबाद 10 अंक लेकर दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन तीन के अलावा एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स भी 10 अंक अर्जित कर चुके हैं, लेकिन वे टॉप 4 से बाहर हैं। ये टीमें पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
सबसे नीचे चल रही हैं ये टीमें
जिन टीमों के बराबर 10 अंक हैं, उसमें केकेआर ज्यादा फायदे में हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स नुकसान में है। केकेआर ने 8 मैच खेलकर ही 10 अंक हासिल कर लिए हैं, वहीं दिल्ली की टीम 10 मैच खेलकर इतने अंक जुटा पाई है। गुजरात टाइटंस के पास 8 अंक हैं। वहीं तीन टीमों के बराबर 6 अंक हैं। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियसं और आरसीबी अपने तीन तीन मैच जीतकर 6 अंक ले चुकी हैं और वे इस वक्त आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
CSK ने SRH को दी 78 रनों से मात, न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें
Latest Cricket News