आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आगाज होने के साथ मार्की प्लेयर्स को लेकर बोली लग चुकी है, जिसमें सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हुईं थी और उम्मीद के अनुसार उनको लेकर ऑक्शन के दौरान बिडिंग वॉर भी फ्रेंचाइजियों के बीच देखने को मिली। हालांकि अंत में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 27 करोड़ रुपए अपने पर्स से खर्च करते हुए पंत को शामिल करने में कामयाब रहे। वहीं पंत के ऑक्शन के दौरान जिस तरह से टीमों के बीच होड़ देखने को मिली उसे देख जरूर सभी फैंस हैरान रह गए क्योंकि इसमें अंत में दिल्ली कैपिटल्स से भी उनकी मंजूरी ली गई क्योंकि उनके पास पंत को लेकर आरटीएम का यूज करने का विकल्प मौजूद था।
लखनऊ ने इस तरह से पंत को किया अपनी टीम में शामिल
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में शामिल थे, जिसमें जब उनका नाम पुकारा गया तो लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले से ही उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर चुकी थी, जिसमें उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से सबसे पहले बिडिंग वॉर करनी पड़ी तो वहीं इसके बाद आरसीबी की टीम ने एंट्री मारी जबकि अंत में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बिडिंग वॉर देखने को मिली 21.75 करोड़ रुपए में लखनऊ की टीम ने जब अपनी फाइनल बोली पंत को लेकर फाइनल करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से जब आरटीएम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसे यूज करने का फैसला किया लेकिन लखनऊ ने पंत की प्राइज को सीधे 27 करोड़ रुपए करने का फैसला किया जिसके बाद दिल्ली ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया। पंत को लेने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी के मालिक के चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखने को मिली थी।
लखनऊ ने डेविड मिलर को भी किया अपनी टीम में शामिल
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स में ऋषभ पंत के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रहे। लखनऊ ने मिलर जिनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए था उन्हें 7.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। मिलर आईपीएल 2024 के सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने चकनाचूर किए आईपीएल इतिहास के सारे कीर्तिमान, अब इस टीम के बन सकते हैं कप्तान
IPL विनिंग कैप्टन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन में पैसों की हुई बरसात
Latest Cricket News