आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। आज भी टीमें खिलाड़ियों पर खूब बोली लगा रही हैं। आज की बोली में सबसे ज्याद आकर्षण का केंद्र खलील अहमद रहे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को दूसरे दिन पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के लिए भी छह करोड़ रुपये खर्च किए। भारतीय खिलाड़ियों के बीच आलराउंडर शिवम दुबे को छक्के जड़ने उनकी क्षमता के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, वहीं गुजरात टाइटंस ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक अन्य आलराउंडर विजय शंकर को एक करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2022 : आज ऐसे होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए पूरी डिटेल
इस बीच बड़ी बात ये रही कि चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये के उनके बेस प्राइज पर खरीद लिया। पहले सीजन का आकर्षण हालांकि लिविंस्टोन रहे जिन्हें 10 लाख डॉलर से अधिक का अनुबंध मिला। एक समय पांच टीम उनके लिए बोली लगा रहीं थी। लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और धीमी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। फ्रेंचाइजी में हालांकि खिलाड़ियों की जगह खाली थी। इसलिए उन्हें टीम से जोड़ने को लेकर उत्सुकता थी। हाल में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई। उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच बोली की जंग देखने को मिली।
(Bhasha inputs)
Latest Cricket News