इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में खेला जाने वाला 18वां सीजन फैंस के लिए काफी अलग होने वाला है क्योंकि कई बड़े प्लेयर्स का दूसरी टीमों का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है। 31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया, जिसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से मेगा ऑक्शन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें इसे 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित किया जाएगा। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें से 1165 भारतीय खिलाड़ियों की संख्या शामिल है।
ऑक्शन का हिस्सा होंगे 48 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स
आईपीएल की तरफ आधिकारिक तौर पर जो जानकारी जारी की गई है उसमें मेगा प्लेयर ऑक्शन के लिए 48 भारतीय प्लेयर्स ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा 152 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह आईपीएल में अपना डेब्यू कर चुके हैं। इसके अलावा 965 भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स वह जिन्होंने अब तक आईपीएल में भी अपना डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में कुल 1165 भारतीय प्लेयर्स ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसमें से अब सभी फ्रेंचाइजियों को ये लिस्ट सौंप दी जाएगी जिसके बाद एक फाइनल लिस्ट मेगा ऑक्शन से ठीक पहले जारी की जाएगी जिसमें कितने प्लेयर्स को लेकर बोली लगेगी इस पर फैसला होगा।
409 विदेशी प्लेयर्स में से 272 कैप्ड खिलाड़ी शामिल
इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 16 अलग-अलग देशों के 409 प्लेयर्स ने भी अपना नाम रजिस्टर करवाया है, इसमें से 272 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही अपना डेब्यू कर लिया है। वहीं इसके अलावा सिर्फ 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले आईपीएल में तो हिस्सा थे लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। वहीं 104 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जो ना तो आईपीएल का पहले हिस्सा थे और ना ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें
ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन का किया ऐलान, IND vs NZ टेस्ट सीरीज का हिस्सा ये खिलाड़ी भी शामिल
IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका
Latest Cricket News