A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल चैंपियन कप्तान को नहीं मिला कोई खरीदार, ये खिलाड़ी भी गए अनसोल्ड

आईपीएल चैंपियन कप्तान को नहीं मिला कोई खरीदार, ये खिलाड़ी भी गए अनसोल्ड

कभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके दो खिलाड़ी पहले दिन नीलामी में अनसोल्ड चले गए हैं। हालांकि वे दूसरे दिन बिक सकते हैं।

David Warner Jonny Bairstow- India TV Hindi Image Source : PTI आईपीएल चैंपियन कप्तान को नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल में कब किसका सितारा चमक जाए किसी को पता नहीं होगा। वहीं कौन सा खिलाड़ी कब जमीन पर आ गिरे, इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। आईपीएल चैंपियन टीम का कप्तान भी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड चला जाएगा ये किसी ने शायद सोचा तक नहीं होगा। इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया के लिए खेल रहा है, वो भी अनसोल्ड चला गया है। लेकिन अभी भी जो ​खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं, वे बिक सकते हैं, लेकिन अगर कोई टीम उन उन्हें खरीदना चाहे तभी। लेकिन पहले दिन ही अनसोल्ड जाना किसी ताज्जुब से कम नहीं है। 

एसआरएच को अपनी कप्तानी में डेविड वार्नर ने जिताया था आईपीएल का खिताब 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में एसआरएच की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी। उसके बाद से अब तक टीम आईपीएल जीतने के लिए तरस रही है। पहले तो एसआरएच ने डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला और उसके बाद टीम से भी बाहर कर दिया। इसके बाद डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आए और ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में एक साल वे टीम के कप्तान भी रहे। हालांकि खुद डेविड वार्नर और उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद इस साल के रिटेंशन ने ​डीसी ने भी उन्हें बाहर निकाल दिया। 

डेविड वार्नर को नहीं मिला कोई खरीदार 

इस बार की नीलामी में फिर से डेविड वार्नर ने अपना नाम दिया है। उन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था। डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाज हैं और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें कोई ना कोई टीम तो खरीद ही लेगी, लेकिन जब उनका नाम पुकारा गया तो किसी ने भी उन्हें लेने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। काफी देर तक इंतजार किया जाता रहा, लेकिन आखिर में वे अनसोल्ड चले गए। हालांकि अभी भी वे खरीदे जा सकते हैं। लेकिन अगर वे अनसोल्ड जाते हैं तो ये इस नीलामी की सबसे बड़ी खबर होगी। 

देवदत्त पडिक्कल और जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड 

इस बीच टीम इंडिया की टेस्ट टीम में खेल रहे और कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके देवदत्त पडिक्कल को भी कोई खरीदार नहीं मिला। उनका भी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था। इंग्लैंड के धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी अनसोल्ड चले गए हैं। बाकी और भी कई खिलाड़ी पहले दिन नहीं बिके, लेकिन चर्चा खास तौर पर इन तीन खिलाड़ियों की रही। 

यह भी पढ़ें 

आप आईपीएल ऑक्शन देखते रहे, उधर पाकिस्तान को इस टीम ने ODI में बुरी तरह से पीट दिया

आईपीएल में घट गई इस खिलाड़ी की कीमत, मुंबई इंडियंस से बाहर होते ही लगा झटका

Latest Cricket News