A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2024 ऑक्शन का पहला ही खिलाड़ी हुआ मालामाल, राजस्थान रॉयल्स ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

IPL 2024 ऑक्शन का पहला ही खिलाड़ी हुआ मालामाल, राजस्थान रॉयल्स ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

IPL 2024 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में हो गई है। ऑक्शन का पहला ही खिलाड़ी करोड़ों रुपये में खरीदा गया है।

ipl 2024- India TV Hindi Image Source : GETTY आईपीएल 2024 ऑक्शन

IPL 2024 Auction Update: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुबई में हो रहा है।  खिलाड़ियों की इस मंडी से सभी 10 टीमें दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स पर दांव लगा रही है। आईपीएल 2024 ऑक्शन के पहले ही खिलाड़ी पर बड़ी बोली देखने को मिली है। ये खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरा था। 

ऑक्शन का पहला ही खिलाड़ी हुआ मालामाल 

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे पहले वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रोमन पॉवेल का नाम लिया गया। रोमन पॉवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में काफी शानदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी और रोमन पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपये खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया। 

रिली रॉसो रहे अनसोल्ड 

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रॉसो शानदार आंकड़ों के बावजूद ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। बता दें रिली रॉसो आईपीएल के 14 मैचों में 136.46 की स्ट्राइक रेट और 21.83 की एवरेज से 262 रन बना चुके हैं। वहीं, रिली रॉसो ने 20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 159.79 की स्ट्राइक रेट और 34.86 की एवरेज से 767 रन बनाए हैं। 

राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा स्क्वॉड: 

रोमन पॉवेल, एडम जेम्पा, आवेश खान,, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल राठौड़, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, आर. अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: इतिहास रचने से एक कदम दूर केएल राहुल, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय कप्तान

IPL 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस! अपनी फिटनेस पर खुद दिया ये अपडेट

Latest Cricket News