IPL 2025 के लिए KKR के स्क्वाड में शामिल हुए ये 21 खिलाड़ी, टीम को मिला नया कप्तान
IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। केकेआर की टीम में कुल 21 खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं इस सीजन टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी।
IPL 2025 के लिए ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में किया गया। इस बार के ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी शामिल किए गए थे। जिनमें से 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। सभी टीमों ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में तो उन्होंने इस बार 21 खिलाड़ियों के साथ अपना स्क्वाड पूरा किया है। केकेआर की टीम ने इस बार ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी और वेंकटेश अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल किया।
कौन होगा टीम का नया कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि उन्हें पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को उन्होंने नहीं खरीदा है। श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलेंगे। ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह है कि इस बार टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी के हाथों में होगी। केकेआर के स्क्वाड पर एक नजर डालें तो कोई भी खिलाड़ी ऐसा नजर नहीं आ रहा है जिसे कप्तान बनाया जा सके। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस खिलाड़ी को कप्तान बनाती है। माना जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
केकेआर ने इस 6 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उसमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को 12-12 करोड़, आंद्रे रसल को 11 करोड़, वहीं हर्षित राणा और रमनदीप सिंह 4-4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उन्हें ऑक्शन में 15 खिलाड़ी खरीदें हैं। ऐसे में आइए केकेआर के पूरे स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Mega Auction में खर्च हुई रकम जान आप के भी उड़ जाएंगे होश, ध्वस्त हो गए सभी रिकॉर्ड
IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का स्क्वाड, लेकिन इस बात को लेकर सस्पेंस