A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2025: KKR को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

IPL 2025: KKR को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

IPL 2025 के शुरू होने से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का ये स्टार गेंदबाज चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। उनकी जगह अब एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है।

KKR- India TV Hindi Image Source : GETTY कोलकाता नाईट राइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उमरान का बाहर होना KKR के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वो अपनी तेज गति से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ने तुरंत ही उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह अब माध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया गया है। उमरान मलिक को KKR ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख में खरीदा था।

IPL 2024 में भी KKR का हिस्सा थे चेतन साकरिया

27 वर्षीय सकारिया को पिछले साल भी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्होंने टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला। इसके बाद, पिछले साल के अंत में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन अब उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में मौका मिला है। उन्हें 75 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया गया है। ऐसे में अगर इस सीजन चेतन साकरिया को मौका मिलता है वहां वो निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

IPL में चेतन साकरिया का प्रदर्शन

साकरिया ने तीन सीजन (2021-23) में 19 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.43 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद वो 2022 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। टी20 फॉर्मेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने 7.69 की शानदार इकॉनमी से 46 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 के लिए KKR का स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन साकरिया

यह भी पढ़ें

IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट

IPL 2025: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस दे सकती है मौका

Latest Cricket News