Hindi Newsखेलक्रिकेटCSK Qualification Scenario: इस सीजन 6 मैच हार चुकी है चेन्नई, अब कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई?
CSK Qualification Scenario: इस सीजन 6 मैच हार चुकी है चेन्नई, अब कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई?
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 में से 6 मैच हार चुकी है। उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो गया है। CSK इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।
Published : Apr 21, 2025 07:54 am IST, Updated : Apr 21, 2025 07:54 am IST
आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। चेन्नई को रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन छह मुकाबले हार चुकी चेन्नई के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी टीम यहां से प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कैसे करेगी। टॉप 4 में पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा।
कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी CSK?
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। टीम ने 8 में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं, जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कई लोगों का अब ये मानना है कि यहां से चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। एमएस धोनी की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन यहां से CSK ज्यादा से ज्यादा 16 पॉइंट तक ही पहुंच सकती है। इसके लिए अब उन्हें बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि CSK ने इस सीजन अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए उनके लिए यह काम मुश्किल लग रहा है। चेन्नई की टीम यहां से अगर एक भी मैच हारती है तो उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता बंद हो सकता है।
पांच टीमों के पास है इस वक्त 10 पॉइंट
बता दें कि, इस बात की गारंटी अभी भी नहीं है कि 16 अंकों के साथ सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई कर ही जाएगी। दरअसल पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 टीमें ऐसी हैं जिनके पास 10 अंक हैं और उन सभी टीमों को कम से कम 6 या 7 मुकाबले और खेलने हैं। अगर वो उनमें से 3 मुकाबले भी जीत लेती हैं तो वह सभी आसानी से 16 अंकों तक पहुंच जाएंगी। ऐसे में चेन्नई को यहां से सभी मैचों में जीत दर्ज करने के बाद भी दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। इसके साथ ही सीएसके को बचे हुए मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगा जिससे उनके नेट रन रेट में सुधार हो सके। CSK का नेट रन रेट इस वक्त -1.392 है।