A
Hindi News खेल क्रिकेट DC vs LSG: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड, IPL में अब तक किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां

DC vs LSG: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड, IPL में अब तक किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां

IPL 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे तो वहीं दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी।

DC vs LSG- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सोमवार 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल 2025 के चौथे मैच में आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन में दोनों टीमें नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। ऐसे में दोनों टीमें जब इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उनकी कोशिश होगी कि वो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।

DC vs LSG: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक लखनऊ और दिल्ली के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों में LSG को जीत मिली है वहीं 2 में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। पिछले साल दोनों टीमें लीग स्टेज में 2 बार आमने-सामने हुई थी। जहां दोनों मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी। ऐसे में इस मैच के लिए भी दिल्ली को फेवरेट्स माना जा रहा है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया था। वहीं दूसरा मैच जो इस लीग स्टेज का आखिरी मैच था वहां भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के पास उस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था। लेकिन टीम 19 रन से वो मैच हार गई और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। वहीं उससे पहले खेले गए तीनों मैचों में लखनऊ ने बाजी मारी थी।

  • कुल मैच: 05
  • दिल्ली ने जीता: 02
  • लखनऊ ने जीता: 03 

DC vs LSG: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-

दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), माधव तिवारी, मनंत कुमार, दर्शन नालकंडे, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्जके (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, मयंक यादव, आकाश दीप, अवेश खान, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव।

यह भी पढ़ें: 

IPL में अनसोल्ड रहे धाकड़ बल्लेबाज ने 19 गेंद में जड़ा तूफानी अर्धशतक, 10 ओवर में ठोक डाले 134 रन

हार के बाद अजिंक्य रहाणे का पहला बयान आया सामने, कहा-सुधार की गुंजाइश रहती है

Latest Cricket News