A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में शामिल हुए ये 25 खिलाड़ी, यहा देखें पूरी टीम

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में शामिल हुए ये 25 खिलाड़ी, यहा देखें पूरी टीम

IPL 2025 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा और उनके पर्स में 5 लाख रुपए बचे। चेन्नई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था। ऐसे में उन्होंने कुल 25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन जेद्दा में किया गया। मेगा ऑक्शन में इस बार कुल 577 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों के रिटेन किया था। वहीं उन्होंने ऑक्शन में 20 प्लेयर्स को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। आईपीएल का ऑक्शन इस बार काफी मजेदार रहा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ऑक्शन खत्म होने के बाद काफी ज्यादा खुश नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑक्शन में टीम डायरेक्टर समेत हेड कोच भी शामिल थे।

चेन्नई ने इस खिलाड़ी को ऑक्शन में दिए सबसे ज्यादा रुपए

आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। उन्होंने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपए रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ को दिए थे। इन दोनों प्लेयर को 18-18 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा बात करें ऑक्शन में तो, उन्होंने अफगानिस्तान के नूर अहमद को सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को RTM का इस्तेमाल करके खरीदा। 

रुतुराज की कप्तानी में खेलेंगे सभी खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी इस बार आईपीएल में रुतुराज गायकवाड़ ही करेंगे। वह पिछले सीजन भी चेन्नई के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम 5वें स्थान पर रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड में इस बार कुल 7 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में आइए चेन्नई सुपर किंग्स के पूरे स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

यह भी पढ़ें

IPL 2025 के लिए पूरी बदल गई पंजाब किंग्स की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड

काव्या मारन की SRH टीम नहीं बवाल है, IPL 2025 के लिए देखिए पूरा स्क्वाड

Latest Cricket News