A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर BCCI ने कर दिया साफ, कप्तानों की मीटिंग के बाद लिया ये फैसला

IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर BCCI ने कर दिया साफ, कप्तानों की मीटिंग के बाद लिया ये फैसला

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसको लेकर बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ एक मीटिंग की और इसमें कुछ बड़े फैसले भी लिए गए। इसी में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर भी बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया कि ये साल 2027 तक लागू रहेगा।

MS Dhoni And Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : PTI एमएस धोनी और विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। 22 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का आगाज होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 20 मार्च को मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ मीटिंग की जिसमें इस सीजन को लेकर जहां कुछ नियमों में बदलाव किया गया तो कुछ नए रूल भी लागू किए गए हैं। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपनी तरफ से पूरी स्थिति को साफ कर दिया।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल साल 2027 तक रहेगा लागू

आईपीएल में जब साल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया गया था तो उस समय से लेकर अब तक इसपर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है। इस नियम पर कई पूर्व और मौजूदा प्लेयर्स के बयान भी सामने आए थे, जिसमें इस नियम से ऑलराउंडर प्लेयर्स के महत्व को कम करना भी बताया गया। वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में हुई कप्तानों के साथ मीटिंग में ये साफ कर दिया कि वह इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्म नहीं करेगी, जिसमें इसे साल 2027 तक लागू रखा जाएगा।

आखिर क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?

इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर बात की जाए तो इसमें टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों को अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ उन 5 प्लेयर्स के नाम देने होते हैं जिनको वह मुकाबले के बीच किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह पर शामिल कर सकते हैं। इस नियम में जब भी इम्पैक्ट प्लेयर की एंट्री मैच में होगी तो जो भी खिलाड़ी बाहर जाएगा फिर वह दुबारा मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा। इस नियम का असर मुकाबलों के परिणाम पर भी देखने को मिला है।

बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर एक जो बड़ा फैसला लिया है उसमें उन्होंने तेज गेंदबाजों को सबसे बड़ी राहत दी है, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को उन्होंने हटाने का फैसला लिया है। इस नियम के हटने से अब बल्लेबाजों के लिए पारी के आखिरी ओवर्स में तेज गति से रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह को लेकर आई राहत भरी खबर, जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी

आईपीएल से पहले BCCI के फैसले से हैरानी, अब दूसरी पारी में लागू होगा ये नियम

Latest Cricket News