IPL Auction में इन खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी दांव, सबसे पहले पुकारा जाएगा इनका नाम
बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल ऑक्शन के लिए 12 मार्की प्लेयर्स का ऐलान किया है। यानी इन्हीं खिलाड़ियों के नामों को पहले नीलामी के दौरान पुकारा जाएगा।
IPL 2025 Marquee Players List: आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नाम शार्टलिस्ट होने के बाद अब ये भी तय हो गया है कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी टीमें दांव लगाना चाहेंगी। जो लिस्ट सामने आई हैं, उसमें बीसीसीआई ने कुल 12 मार्की प्लेयर्स रखे हैं, जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है। पहले सेट के नाम पहले पुकारे जाएंगे और इसके बाद दूसरे सेट के नामों का ऐलान होगा। मार्की प्लेयर्स वो होते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सभी टीमें तैयार होती हैं। हालांकि खिलाड़ी जाता तो एक ही टीम के पास है, जो उसकी कीमत सबसे ज्यादा लगाती है।
मार्की प्लेयर्स की पहले सेट में इनका नाम
बीसीसीआई ने जिन 12 खिलाड़ियों को मार्की बनाया है, उसमें पहले सेट में इंग्लैंड के जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क के नाम शामिल हैं। यानी ये वो खिलाड़ी हैं, जिन पर सबसे पहले बोली लगाई जाएगी। एक डब्बे में इन सभी के नाम की पर्ची डाली जाएगी और पहली पर्ची किसी भी खिलाड़ी के नाम की निकल सकती है। पहला खिलाड़ी कौन होगा, ये तो अभी नहीं पता है, लेकिन होगा इन्हीं में से कोई यह तय है।
दूसरे सेट में इन खिलाड़ियों के नाम
इसके बाद अगर मार्की प्लेयर्स की दूसरी लिस्ट की बात की जाए तो उसमें युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टेन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं। ये सभी मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बाद भी अपनी अपनी टीमों से रिलीज कर दिए गए हैं। अब वे अपनी पुरानी ही टीमें जाएंगे या फिर किसी दूसरी टीम से खेलेंगे, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
मार्की प्लेयर्स में खर्च हो जाएंगे काफी पैसे
इन 12 खिलाड़ियों की बोली जब लग जाएगी तो उसके बाद ही दूसरे खिलाड़ियों के नाम की बारी आएगी। लेकिन इतना तय जान लीजिए कि इन मार्की प्लेयर्स का ऑक्शन होने तक कई टीमें अपना काफी पर्स खाली कर चुकी होंगी। उसके बाद प्लेयर्स को काफी बचेंगे, लेकिन ऑक्शन का रोमांच कुछ हल्का जरूर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इन मार्की प्लेयर्स में से ही कोई खिलाड़ी होगा, जो इस सीजन या फिर पूरे आईपीएल का सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकता है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट
IND vs AUS: भारत की तेज गेंदबाजी बनाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी, जानें कौन किस पर भारी