A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2025 Auction: पहले ही दिन इन 4 टीमों को मिल गया अपना कप्तान, इनमें से तीन बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Auction: पहले ही दिन इन 4 टीमों को मिल गया अपना कप्तान, इनमें से तीन बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।

ipl auction- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2025 Auction

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई और पानी की तरह पैसा बहाया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को खरीदा। वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए केकेआर ने जमकर बोली लगाई और 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस तरह कोलकाता ने साफ कर दिया कि अगले साल उनकी टीम की कमान वेंकटेश अय्यर संभालने जा रहे हैं। 

अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे। बता दें, KKR ने ऑक्शन से पहले 2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था। यही वजह रही कि टीम ने वेंकटेश को अय्यर को खरीदने के लिए ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च की।

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिच नोर्किया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, रहमनुल्लाह गुरबाज।

केएल को हुआ नुकसान

कोलकाता की तरह दिल्ली कैपिटल्स ने भी ऑक्शन के पहले ही दिन अपने कप्तान का खुलासा कर दिया। दिल्ली ने केएल राहुल को सिर्फ 14 करोड़ में खरीदा। केएल को हालांकि इस बार 3 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि वह पिछले सीजन तक 17 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। केएल की खरीद के साथ ही साफ हो गया कि दिल्ली का अगला कप्तान केएल होने जा रहे हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेसर मैकगुर्क, हैरी ब्रुक, अभिषेक पोरेल, समीर रिज्वी, करूण नायर।

पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

सबसे चौंकाने वाला कदम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से देखने को मिला। लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल को ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था और जब उन्हें ऑक्शन में मौका मिला तो दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। पंत के लिए जबरदस्त बोली लगी लेकिन LSG ने अंत तक हार नहीं मानी और 27 करोड़ में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज को खरीदकर ही दम लिया। इस तरह ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत के लिए जिस तरह से LSG ने ऑक्शन में पैसा बहाया, उससे साफ है कि वह अगले सीजन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, ऐडन मार्कराम।

पंजाब ने कप्तान के लिए बहाया जमकर पैसा

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा। पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने के बावजूद अय्यर को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद जब अय्यर का नाम ऑक्शन में बोला गया तो पंजाब ने अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 26 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए। अय्यर की शानदार कप्तानी को देखते हुए पंजाब उन्हें अपनी टीम की कप्तानी सौंपने जा रहा है। 

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News