IPL 2025 Auction: मिचेल स्टार्क को हुआ भारी नुकसान, इस टीम ने सिर्फ 11.75 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर जमकर बोली लगी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच जमकर घमासान हुआ।
IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हो रहा है जिसमें मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में स्टार्स खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस दौरान पिछले सीजन सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर जमकर बोली लगी लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने वाले मिचेल स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले सीजन तक स्टार्क IPL में सबसे बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे। KKR ने स्टार्क को 24.75 करोड़ मे ंखरीदा था लेकिन इस बार उन्हें आधी से भी कम रकम ऑक्शन में मिली।
मिचेल स्टार्क को IPL में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की रही है। हालांकि इसके बावजूद वह अब तक IPL में 2 टीमों के लिए 3 सीजन खेल चुके हैं। स्टार्क IPL 2014 में पहली बार RCB से जुड़े और 2 सीजन टीम के साथ रहे। इसके बाद वह लगातार 8 सालों तक IPL से गायब रहे। हालांकि 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और इसके साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया।
मिचेल स्टार्क खतरनाक गेंदबाज
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी की तूती सभी फॉर्मेट में बोलती है। यही वजह है कि जब स्टार्क ने IPL 2024 के ऑक्शन में हिस्सा लिया तो सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR ने स्टार्क को खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया और आखिरकार 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहे। इस तरह स्टार्क IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि इस सीजन के शुरुआती मुकाबलों में वह अपनी कीमत और काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन नॉकआउट मैचों में KKR के पहुंचते ही गेंद से कहर बरपा दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि कोलकाता की टीम IPL 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही।
ऐसा रहा है IPL में प्रदर्शन
IPL में मिचेल स्टार्क अब तक कुल 41 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं। वह 2 बार टूर्नामेंट में 4 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट का रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल IPL में किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं।