Purple Cap की रेस में गजब की टक्कर, बुमराह को पछाड़ने के लिए जी-जान लगा रहे ये 4 भारतीय गेंदबाज
Purple Cap 2024: आईपीएल 2024 में गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की रेस भी काफी रोमांचक हो गई है। फिलहाल टॉप-5 में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है।
Purple Cap IPL 2024: आईपीएल 2024 में अभी तक 54 मैचों का खेल पूरा हो चुका है। इन मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे चल रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 में सभी भारतीय गेंदबाज हैं, जो काफी कम देखने को मिलता है। ये सभी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ने के लिए काफी जी-जान लगा रहे हैं। इनमें से एक गेंदबाज तो जसप्रीत बुमराह के काफी करीब पहुंच गया है।
Purple Cap की रेस में गजब की टक्कर
पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह को हर्षल पटेल, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह से टक्कर मिल रही है। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 में अभी तक 11 मैच खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, हर्षल पटेल ने भी 11 मैचों में 17 विकेट हासिल कर लिए हैं, लेकिन उनका औसत जसप्रीत बुमराह से बेहतर नहीं है, जिसके चलते वह दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती भी 11 मैचों में 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। टी नटराजन की बात की जाए तो वह एक अलग की लय में दिख रहे हैं। टी नटराजन 8 मैचों में ही 15 विकेट ले चुके हैं और लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह 11 मैचों में 15 विकेट के साथ लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह - 11 मैचों में 17 विकेट
हर्षल पटेल - 11 मैचों में 17 विकेट
वरुण चक्रवर्ती - 11 मैचों में 16 विकेट
टी नटराजन - 8 मैचों में 15 विकेट
अर्शदीप सिंह - 11 मैचों में 15 विकेट
IPL में पर्पल कैप जीतने वाले भारतीय गेंदबाज
आईपीएल में अभी तक 7 भारतीय गेंदबाज ही पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे हैं। ये 7 भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी हैं। इनमें से भुवनेश्वर कुमार ही इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 2 बार पर्पल कैप जीतने का कारनामा किया है। इस बार भी भारतीय गेंदबाजों के दबदबे को देखकर ये माना जा रहा है कि पर्पल कैप एक बार फिर भारतीय गेंदबाज के सिर सज सकती है।
पर्पल कैप जीतने वाले भारतीय गेंदबाज की लिस्ट
साल 2009 - आरपी सिंह
साल 2010 - प्रज्ञान ओझा
साल 2014 - मोहित शर्मा
साल 2016 - भुवनेश्वर कुमार
साल 2017 - भुवनेश्वर कुमार
साल 2021 - हर्षल पटेल
साल 2022 - युजवेंद्र चहल
साल 2023 - मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाते ही बल्ला शांत, लगातार 2 मैचों में शून्य पर आउट