IPL 2024 Player Auction List Announced: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। आईपीएल ने इस बार ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है। इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी महज 17 साल का है। इस खिलाड़ी का नाम लिस्ट में देखकर सभी चौंक गए हैं।
छोटी सी उम्र में ऑक्शन का हिस्सा बनेगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के ऑक्शन लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी का नाम क्वेना मफाका है। 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। उनका जन्म 8 अप्रैल 2006 को हुआ था। वह साउथ अफ्रीका के लिए 2022 U19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। क्वेना मफाका ने सिर्फ 15 साल की उम्र में U19 वर्ल्ड कप खेला था। तब उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
क्वेना मफाका का करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अभी तक 2 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 5 T20 मुकाबले ही खेले हैं। फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 2 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3 विकेट और 5 T20 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। क्वेना मफाका को फैंस रबाडा पार्ट-2 के नाम से भी जानते हैं।
IPL 2024 ऑक्शन का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। नबी आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये रखी है। बता दें आईपीएल 2024 ऑक्शन में सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा कुल 77 खिलाड़ी ही खरीद सकती हैं, जिसमें 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं।
ये भी पढ़ें
U19 Asia Cup में टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मैच, जानें कब और कहां देखें Live
IND vs SA: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों की होगी चांदी, जानिए पिच से किसे मिल सकती है मदद
Latest Cricket News