A
Hindi News खेल क्रिकेट CSK vs KKR: चेन्नई में आएगा रनों का तूफान या गेंदबाजों के नाम रहेगी शाम, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs KKR: चेन्नई में आएगा रनों का तूफान या गेंदबाजों के नाम रहेगी शाम, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके और कोलकाता की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में बनी हुई हैं।

CSK vs KKR- India TV Hindi Image Source : INDIA TV CSK vs KKR: कैसी होगी चेपॉक की पिच?

CSK vs KKR MA Chidambaram Stadium Pitch Report: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर वापसी करने के लिए उतरेगी। उसे अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर जीत का चौका लगाने पर रहने वाली है। केकेआर ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। 

कैसी होगी चेपॉक की पिच? 

चेपॉक के मैदान पर बॉलिंग और बैटिंग दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां हमेशा से स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन शाम ढलने के बाद पिच बैटिंग को फेवर में हो जाती है। दूसरी ओर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी खूब मदद मिलती है। हालांकि इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर 2 मैच खेले गए हैं। जहां पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आई है। इस बार इस मैच में तो यहां 200 रन का आंकड़ा भी पार हुई है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 78 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं। वहीं, टारगेट का चेज करते हुए 31 बार टीमों को जीत मिली है। वहीं, यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। लेकिन इस सीजन में खेले गए दोनों मैचों में औसत स्कोर से ज्यादा रन बने हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिजवी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के सबसे तेज गेंदबाज की अचानक गायब हुई रफ्तार, बीच मैच छोड़ा मैदान, जानें ऐसा क्या हुआ

IPL 2024: डबल हेडर के बाद Points Table में बड़ा बदलाव, मुंबई ने लगाई छलांग, दिल्ली RCB को ले डूबी

Latest Cricket News