A
Hindi News खेल क्रिकेट CSK के खिलाफ खेलेंगे चेन्नई के ये 4 खिलाड़ी! IPL में देखने को मिलेगी धमाकेदार टक्कर

CSK के खिलाफ खेलेंगे चेन्नई के ये 4 खिलाड़ी! IPL में देखने को मिलेगी धमाकेदार टक्कर

CSK VS GT: आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में एक रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी।

IPL 2024 CSK VS GT- India TV Hindi Image Source : IPL CSK के खिलाफ खेलेंगे चेन्नई के ये 4 खिलाड़ी!

IPL 2024 CSK VS GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच में युवा कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी। वहीं, चेन्नई के चार खिलाड़ी इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

CSK के खिलाफ खेलेंगे चेन्नई के ये 4 खिलाड़ी!

दरअसल, गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड में चार ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो तमिलनाडु से आते हैं। ये खिलाड़ी साई किशोर, साई सुदर्शन, विजय शंकर और शाहरुख खान हैं। ये चारों खिलाड़ी भले ही तमिलनाडु से आते हैं, लेकिन ये आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साई किशोर, साई सुदर्शन, विजय शंकर पिछले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, ऐसे में इन खिलाड़ियों को सीएसके के खिलाफ मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, शाहरुख खान भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

पिछले मैच में कैसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस मैच में साई सुदर्शन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी। वहीं, विजय शंकर 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दूसरी ओर साई किशोर ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए थे और 1 विकेट अपने नाम किया था। 

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: 

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, शरथ बीआर, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा। 

ये भी पढ़ें

रुतुराज की कप्तानी का अब होगा असली इम्तिहान, गुजरात के खिलाफ कभी भी ये कारनामा नहीं कर सकी CSK की टीम

दिनेश कार्तिक ने तोड़ा रिंकू सिंह का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी फिर भी नंबर वन

Latest Cricket News