A
Hindi News खेल क्रिकेट CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया

CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया

CSK vs GT Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ।

CSK vs GT- India TV Hindi Image Source : IPL CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

IPL 2024 CSK vs GT Live: आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर यहां आई हैं। सीएसके ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था। वहीं, गुजरात ने मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। 

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : CSK vs GT Live

  • 11:30 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    CSK ने GT को 63 रनों से हराया

    चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। 207 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए इस मैच में दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। 

  • 11:21 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस को लगा 8वां झटका

    गुजरात टाइटंस ने 129 रन के स्कोर पर अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया है। राहुल तेवतिया 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 7वीं सफलता

    चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस का 7वां बल्लेबाज भी आउट कर दिया है। राशिद खान 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस को लगा पांचवां झटका

    गुजरात टाइटंस ने 114 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया है। साई सुदर्शन 31 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    डेविड मिलर भी लौटे पवेलियन

    16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेलकर डेविड मिलर भी आउट हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। 

     

  • 10:33 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 21 रन और डेविड मिलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 10:19 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    विजय शंकर हुए आउट

    गुजरात टाइटंस ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। विजय शंकर 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

  • 10:15 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    गुजरात टाइटंस ने 7 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 11 रन और विजय शंकर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका

    गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका भी लग गया है। ऋद्धिमान साहा 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका

    गुजरात टाइटंस ने 28 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स ने बोर्ड पर लगाए 206 रन

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचीन रवींद्र ने 46-46 रन बनाए। दूसरी और डैरेल मिचेल 24 रन बनाकर नाबाद रहे। समीर रिजवी ने भी 6 गेंदों पर 14 रन बनाए और जडेजा ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर पारी का अंत किया। गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला। 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    समीर रिजवी लौटे पवेलियन

    समीर रिजवी 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 छक्के लगाए। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    शिवम दुबे हुए आउट

    शिवम दुबे 23 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। शिवम दुबे ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े। 

  • 9:08 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    शिवम दुबे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

    शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं। 

  • 9:02 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    बड़े स्कोर की ओर चेन्नई सुपर किंग्स

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। डैरेल मिचेल 20 रन और शिवम दुबे 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:49 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स को स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। 

  • 8:39 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तीसरा झटका

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 127 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 36 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब डैरेल मिचेल क्रीज पर आ गए हैं। 

  • 8:34 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 46 रन और शिवम दुबे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 104 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। अजिंक्य रहाणे 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 8:21 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    100 रन के पार चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। गायकवाड़-रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी हो  रही है। 

  • 8:15 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    बड़े स्कोर की ओर चेन्नई सुपर किंग्स

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 31 रन पर पहुंच गए हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:07 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 20 रन और अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:01 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 62 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। रचिन रवींद्र 20 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। 

  • 7:51 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स की तेज शुरुआत

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिया हैं। रचिन रवींद्र शानदार लय में नजर आ रहे हैं। रचिन रवींद्र ने 14 गेंदों पर 31 रन बना दिए हैं। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ ने 10 गेंदों पर 9 रन बना लिए हैं। 

  • 7:40 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    2 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती दो ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 1 रन और रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:10 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

    रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

  • 7:10 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

    रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकिपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

    आईपीएल 2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। 

  • 6:24 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

    शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, शरथ बीआर, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा। 

     

  • 6:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

    रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मोईन अली, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश। 

  • 6:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ग्रुप स्टेज में गुजरात टाइटंस का दबदबा

    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं तीन मुकाबलों में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। गुजरात टाइटंस ने ये तीनों मैच ग्रुप स्टेज में जीते हैं। वहीं, सीएसके ने ये दोनों जीत प्लेऑफ राउंड में हासिल की हैं। 

  • 6:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    आईपीएल 2024 का 7वां मैच

    आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 7:30 बजे से होगी। वहीं, टॉस 7:00 बजे होगा।