A
Hindi News खेल क्रिकेट रुतुराज की कप्तानी का अब होगा असली इम्तिहान, गुजरात के खिलाफ कभी भी ये कारनामा नहीं कर सकी CSK की टीम

रुतुराज की कप्तानी का अब होगा असली इम्तिहान, गुजरात के खिलाफ कभी भी ये कारनामा नहीं कर सकी CSK की टीम

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी का असली इम्तिहान होने वाला है। रुतुराज को इस सीजन की शुरुआत में ही सीएसके का कप्तान बनाया गया है।

CSK VS GT- India TV Hindi Image Source : IPL रुतुराज की कप्तानी का अब होगा असली इम्तिहान

CSK VS GT IPL 2024: आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही टीमें इस सीजन में नए कप्तानों के साथ खेल रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। इस मैच में रुतुराज की कप्तानी का असली इम्तिहान होने वाला है। 

रुतुराज के सामने इतिहास बदलने की चुनौती

रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तान के तौर पर आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है। रुतुराज की कप्तानी में सीएसके ने पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को जीत मिली थी। लेकिन अब उनके सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती रहने वाली है। सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल के ग्रुप स्टेज में अभी तक एक बार भी नहीं हराया है। ऐसे में रुतुराज को आज जीत हासिल करनी है तो उन्हें इस रिकॉर्ड को बदलना होगा। 

ग्रुप स्टेज में CSK को 3 बार मिली हार

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं तीन मुकाबलों में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। गुजरात टाइटंस ने ये तीनों मैच ग्रुप स्टेज में जीते हैं। वहीं, सीएसके ने ये दोनों जीत प्लेऑफ राउंड में हासिल की हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सीएसके ने बाजी मारी थी। इसके बाद फाइनल में भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थीं। इस मैच में भी सीएसके की टीम को जीत मिली थी। 

IPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मोईन अली, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश। 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, शरथ बीआर, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा। 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस की मुश्किल, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

CSK vs GT: ऋतुराज के गढ़ में शुभमन गिल का एग्जाम! इस टीम का पलड़ा भारी; जीते हैं ज्यादा मैच

Latest Cricket News