IPL 2024 Auction से पहले ही बाहर हो गए ये खिलाड़ी, 2 करोड़ था बेस प्राइज
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। अब जो 333 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है, उसमें कई खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है, इससे उन्हें निराशा हाथ लगी है।
IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बार ऑक्शन के लिए 1100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब जो लिस्ट सामने आई है, उसमें केवल 333 खिलाड़ियों के ही नाम शामिल किए गए हैं। यानी जिन खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है, वो ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बीच जिन 333 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में हैं, उसमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे, क्योंकि सभी दस टीमों के पास कुल मिलाकर इतने ही स्लॉट बचे हुए हैं। इस बीच खास बात ये भी है कि कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना नाम दिया था, लेकिन अब जो शार्टलिस्ट आई है, उसमें उन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। दो करोड़ बेस प्राइज वाले तीन खिलाड़ी इसमें हैं।
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दो करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था, उसमें हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, एंजेलो मैथ्यूज, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, रिले रूसो और रासी वैन डेर डुसेन के नाम शामिल थे। इसमें से केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम शार्टलिस्ट नहीं हुए हैं। भारत के केदार जाधव, इंग्लैंड के टॉम बेंटन और श्रीलंका के एंजिलो मैथ्यूज का नाम अब लिस्ट से नदारद है। यानी किसी भी टीम ने उन्हें अपने पाले में लेने के लिए हामी नहीं भरी है। भारत के कुछ ही खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था।
केदार जाधव का नाम लिस्ट से गायब, पिछले साल बीच सीजन में आरसीबी के लिए खेले थे
इस बीच खास बात ये भी है कि पिछले साल के आईपीएल के लिए जब खिलाड़ियो की बोली लगी थी, तब भी केदार जाधव अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन बीच में आरसीबी के खिलाड़ी डेविड विली चोटिल हो गए थे। बीच आईपीएल में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव को शामिल किया गया था। उन्हें कुछ मौके भी मिले, लेकिन वे उसमें ऐसी छाप नहीं छोड़ पाए थे कि अगली बार फिर से कोई टीम उन्हें लेने के लिए आगे आए। दो साल से केदार जाधव के साथ ऐसा ही हो रहा है। ऐसे में अब माना जा सकता है कि केदार जाधव का आईपीएल करियर करीब करीब खत्म सा ही है। हालांकि फिर से वे वापस आ जाएं तो कुछ कहा नहीं सकता।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
9 साल बाद IPL में वापसी करने जा रहा ये खिलाड़ी, ऑक्शन में टीमें जमकर उड़ाएंगी पैसा!