IPL 2023 News : टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2022 खेल रही है, लेकिन इस बीच आईपीएल 2023 की तैयारियां भी चल रही हैं। आईपीएल के अगले सीजन से पहले सीएसके की ओर से साफ कर दिया गया है कि एमएस धोनी ही अगले साल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, इस तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी। हालांकि इसकी संभावना पहले से ही नजर आ रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल सकते हैं। अब क्रिकेट फैंस के मन में सवाल ये उठ रहा है कि आईपीएल 2023 के लिए ट्रेडिंग विंडो कब खुलेगी और अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए ऑक्शन कब होगा।
Image Source : TwitterIPL 2022 Mega Auction
आईपीएल 2022 का मिनी ऑक्शन कब होगा
आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें टीमों ने अपने पूरे घर के खिलाड़ी ही बदल दिए थे। कुछ ही टीमें ऐसी थी, जिन्होंने अपने अपने चार खिलाड़ी रिटेन किए थे। इस बार खबर ये सामने आ रही है कि बीसीसीआई की प्लानिंग मिनी ऑक्शन की है, लेकिन इससे पहले ट्रेडिंग विंडो खुलेगी, जिसमें सभी टीमें अपनी जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों की अदला बदली कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में खबर निकलकर सामने आ रही है कि नवंबर में टीमों के लिए ट्रेडिंग विडो खेल दी जाएगी। हालांकि इसके खुलने और बंद होने की तारीख का ऐलान बीसीसीआई की ओर किया जाएगा। इस विंडो में कई खिलाड़ी इधर से उधर हो सकते हैं। कई खिलाड़ी अपनी टीमों से निकलकर दूसरी टीमों शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि दोनों टीमें और खिलाड़ी राजी हों।
Image Source : PTIhardik Pandya and Sanju Samson
टी20 विश्व कप 2022 के बाद खुलेगी ट्रेडिंग विडो
आईपीएल 2023 का आयोजन इस बार मार्च के आखिरी से शुरू हो सकता है। इससे पहले जनवरी या फिर फरवरी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। मेगा ऑक्शन के बाद अगले कुछ साल मिनी ऑक्शन ही होता है, जो इस बार होता हुआ नजर आ सकता है। यानी टी20 विश्व कप 2022 के बाद ट्रेडिंग विंडो खुल जाएगी। विश्व कप में दुनियाभर के खिलाड़ी अपना अपना खेल दिखाएंगे, जिस पर आईपीएल टीमों की भी नजर रहने वाली है। इसके बाद ऑक्शन होगा, जिसमें खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त होगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से कभी भी ट्रेडिंग विडो के खुलने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
Latest Cricket News