कप्तानी मिलते ही विराट को मिली खुशखबरी! इस खिलाड़ी को बताया जीत का असली हीरो
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में खास बात यह थी कि 556 दिन तकरीबन दो साल के बाद विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे। इस मैच के बाद विराट कोहली ने आरसीबी के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
आरसीबी की जीत पर विराट क्या बोले
विराट ने आरसीबी की जीत के बाद कहा कि अंक तालिका आपकी टीम को परिभाषित नहीं कर सकती है। हम 13 या 14 मैच तक कोशिश कर सकते हैं। फाफ ने उस पिच पर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि अंत में हमारे पास 20-30 रन अतिरिक्त थे। पिच काफी खुरदरी थी, मुझे लगता है कि वहां पर्याप्त पानी नहीं लगा था।
स्पिनर्स के खिलाफ आ रही थी दिक्कत
विराट ने आगे कहा कि स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट पर शायद ही कोई छक्का लगा हो। रणनीति 190 तक पहुंचने की थी। गेंदबाजों को बताया कि लक्ष्य पर्याप्त से अधिक था। खेल को गहराई तक ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर जब उन्होंने 6-7 विकेट गंवाए हों। बल्लेबाजी क्रम काफी गहरा है, लेकिन हमारे पास अपनी गेंदबाजी में भी विकल्प हैं।
विराट ने लगाई चौथी हाफ सेंचुरी
विराट कोहली ने साल 2021 के आईपीएल के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद भी वह इस फ्रेंचाइजी का प्रमुख हिस्सा रहे। साल 2022 उनके लिए कुछ खास नहीं था। लेकिन इस साल उन्होंने कमाल कर दिया है। छह मैचों में विराट कोहली अभी तक चार हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। विराट कोहली ने अभी तक 6 मैचों में 279 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर हैं।