IPL 2023: विराट कोहली फिर बने RCB के कप्तान, मैच से पहले लिया गया बड़ा फैसला
IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बन गए हैं।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन टॉस के वक्त हर कोई तब हैरान रह गया जब विराट कोहली कप्तान के रूप में टॉस करने के लिए मैदान पर नजर आए। साल 2021 के बाद से आरसीबी की कप्तानी छोड़ने वाले विराट एक साल के बाद टीम की कमान संभाल रहे हैं। विराट कोहली को कप्तान के रूप में देख उनका हर फैन खुश हो गया और सोशल मीडिया पर विराट का नाम ट्रेंड होने लगा।
क्यों लिया गया ये फैसला
विराट कोहली को पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कप्तान इंपैक्ट प्लेयर के नियमों के कारण बनाया गया है। फाफ डु प्लेसिस प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, लेकिन वह दूसरी पारी में इंपैक्ट प्लेयरों के नियमों के कारण बाहर जा सकते हैं। यही कारण है कि विराट इस मैच में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। विराट कोहली ने जब से कप्तानी छोड़ी है तब से वह किसी टीम के कप्तान नहीं बने हैं। ऐसे में विराट और उनके फैंस के लिए यह बहुत बड़ी बात है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के लिए कुल 140 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 64 मैच जीते हैं वहीं 69 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब के कप्तान में भी बदलाव
इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपनी कप्तान बदला है। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी सैम करण कप्तानी कर रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन इंजरी के कारण इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उन्हें रेस्ट पर ही रखा गया है।
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (इम्पैक्ट प्लेयर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, सुयश प्रभुडेसाई, वानिंदु हसारंगा, वायन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।