IPL 2023: सौरव गांगुली की होगी आईपीएल में वापसी, अब इस टीम के साथ जुड़ेंगे
IPL 2023: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक बार फिर से आईपीएल में वापसी हो रही है, लेकिन इस बाद दादा का पद और रुतबा पहले से भी ज्यादा होगा।
IPL 2023 Sourav Ganguly : आईपीएल 2023 की तैयारी जारी है। बीसीसीआई की ओर से मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को हो गया है, यानी अब ये साफ है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा। सभी टीमें ने अपना अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है। साथ ही टीमें अब अपना सपोर्ट स्टॉफ भी तैयार करने में लगी हुई हैं, क्योंकि अब आईपीएल में करीब तीन महीने का ही वक्त बचा हुआ है। इस बीच अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली फिर से आईपीएल में वापसी करने वाले हैं। लेकिन इस बार वे नई भूमिका में नजर आएंगे। आईपीएल टीम के साथ जुड़कर वे टीम की रणनीति बनाएंगे और टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में भी मदद करेंगे।
सौरव गांगुली बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक
खबर है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर क्रिकेट निदेशक जुड़ सकते हैं। सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद रोजन बिन्नी नए अध्यक्ष बने थे। उस वक्त खबरें इस तरह की भी आई थीं कि सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन पद का प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन वे इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने खुद ही इस पद को लेने से मना कर दिया था। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सौरव गांगुली का भविष्य का प्लान अब क्या होगा। क्या वे टीम इंडिया के साथ किसी हैसियत से जुड़ेंगे या फिर आईपीएल में किसी टीम के साथ जुड़कर काम करेंगे। पीटीआई के हवाले से खबर सामने आई है कि सौरव गांगुली केवल दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं, बल्कि दिल्ली की टीम ने बाकी लीग में भी जो टीमें खरीदी हैं, उनमें भी उनका रोल रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास आईएलटीम में दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का भी कामकाज देखेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स में साथ साथ काम करेंगे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के ही एक अधिकारी ने बताया है कि सौरव इस साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापसी करेंगे। अधिकारी ने कहा है कि सौरव गांगुली ने इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया है। उनका टीम के मालिकों के साथ अच्छे ताल्लुकात हैं। इससे पहले भी वे साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर थे। अब दिल्ली कैपिटल्स को दुनिया के दो दिग्गज कप्तान मिल गए हैं, एक तो सौरव गांगुली और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम हैं, जो अच्छे अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम का नाम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स था, लेकिन बाद में जब टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है, लेकिन टीम अभी तक ट्रॉफी से दूर है। इस बार माना जा रहा है कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि 31 दिसंबर को ही उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देखना होगा कि पंत तब तक फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर नहीं तो टीम को अपना नया कप्तान भी चुनना होगा।