IPL 2023: RR के खिलाफ मैच में केएल राहुल से हुई बड़ी भूल, अब करना होगा ये काम
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ी भूल कर दी है। अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। लेकिन इसी बीच जीत के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल ने एक बहुत बड़ी भूल कर दी। अब उन्हें इसका जुर्माना भरना पड़ेगा। केएल राहुल को इस मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारी फाइन लगाया गया है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के लिए केएल राहुल ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि उनकी टीम धीमी ओवर गति के नियमों का पालन नहीं कर रही है। ऐसे में उन्हें 12 लाख रुपये फाइन के तौर पर देने होंगे। केएल राहुल ने भले ही यह मैच जीत लिया हो लेकिन उन्हें फाइन के इस रकम को भारना पड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स इस मैच में मिली जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर 6 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इससे पहले संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पर भी धीमी ओवर गति के कारण फाइन लग चुके हैं।
मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मैच ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं रहा। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने धीमी शुरुआत की लेकिन अंतिम में निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। दूसरी पारी में 155 के टारगेट का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने 9 से 10वें ओवर तक मैच पर पकड़ बनाए रखा था। लेकिन अंत में उनकी टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मैच जीत लिया।