RR vs GT: सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगी रनों की बारिश, जानें कैसी रहेगी यहां की पिच
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा।
आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में एक रोमांच टक्कर की उम्मीद की जा रही है। एक ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां इस मुकाबले को जीत पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटंस अपने पहले स्थान को बचाने के लिए उतरेगी। जो भी टीम आज का मुकाबला जितेगी वह पहले स्थान पर रहेगी। इस साल पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तब राजस्थान रॉयल्स ने वह मैच 3 विकेट से जीत लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस को उनके होम ग्राउंड पर हराया था। आज राजस्थान के होम ग्राउंड पर मुकाबला खेला जा रहा है। आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हे़ड रिकॉर्ड और इस मैदान के पिच पर एक नजर डालें।
RR vs GT हेड टू हे़ड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने कुल 3 बार वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 1 बार मैच जीता है। इसमें से एक मैच साल 2022 का फाइनल भी है जहां राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2018 के बाद से, सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। इसी दौरान, तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों (97 बनाम 64) की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन स्पिनर अधिक किफायती (7.4 बनाम 8.6) रहे हैं। इस सप्ताह जयपुर में कुछ बारिश के बाद मौसम खेल के लिए अनुकूल बना हुआ है। आज होने वाले खेल के लिए गुरुवार शाम को जब टीमों ने प्रैक्टिस किया था, तब यहां पर कुछ घास नजर आई थी। ऐसे में आज होनो वाले इस मुकाबले में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं।
GT vs RR मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।