IPL 2023, RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस सीजन आरसीबी ने 6 में से तीन मुकाबले जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब इस मैच में टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है। खासतौर से यह बदलाव टीम के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के आंकड़े उस बदलाव के साथ बेहद खराब हैं। इसलिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम रविवार को राजस्थान के खिलाफ हरी जर्सी में खेलने उतरेगी। ऐसा हर सीजन होता है जब बैंगलोर की टीम सीजन का एक मैच ग्रीन यानी हरी जर्सी में खेलने उतरती है। इस फ्रेंचाइजी का मोटिव इसके पीछे रहता है पर्यावरण के प्रति जागरुकता। ऐसा ही इस बार बैंगलोर की टीम इस मैच में करने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में टीम हरी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।
हरी जर्सी में RCB का खराब रिकॉर्ड?
आरसीबी ने अभी तक हरी जर्सी में कुल 11 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इसमें से 7 बार टीम को हार झेलनी पड़ी है तो सिर्फ तीन बार ही जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। यानी विराट कोहली की टीम हरी जर्सी में तकरीबन 65 प्रतिशत मुकाबले हारी है। ऐसे में इस मैच में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है।
आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। यह टीम अपना 7वां मुकाबला खेलने उतरेगी। पॉइंट्स टेबल में इस मैच तक टीम 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। पिछले दो मैचों में टीम दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को मात देकर आई है। राजस्थान के खिलाफ टीम ने अभी तक 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 13 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 12 मैच RR ने जीते हैं। चिन्नास्वामी पर अगर बात करें तो कुल 8 में से राजस्थान ने चार और बैंगलोर ने दो मुकाबले जीते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News