IPL 2023: RCB के सामने आज लखनऊ की चुनौती, प्लेइंग 11 से लेकर मैच के सारे डिटेल्स यहां देखिए
IPL 2023 के 15वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से उनके घर में लखनऊ की टीम भिड़ने वाली है।
IPL 2023, RCB vs LSG Probable 11: आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स होने वाली है। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी को अपने आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ 81 रन की भारी हार का सामना करना पड़ा। अपने शुरुआती गेम में मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी अगले मुकाबले में पूरी तरह फेल रही।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह पक्की की। आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले सीजन के दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी और वह अब घर में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी। तो ऐसे में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।
कहां खेला जाएगा आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जाएगा।
किस तारीख को खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा।