A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB vs GT: शुभमन गिल के शतक ने आरसीबी को किया प्लेऑफ की रेस से बाहर, विराट कोहली की सेंचुरी हुई बेकार

RCB vs GT: शुभमन गिल के शतक ने आरसीबी को किया प्लेऑफ की रेस से बाहर, विराट कोहली की सेंचुरी हुई बेकार

IPL 2023 RCB vs GT: आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारकर आरसीबी का प्लेऑफ का सपना टूट गया है।

शुभमन गिल ने आरसीबी से...- India TV Hindi Image Source : IPL शुभमन गिल ने आरसीबी से छीना प्लेऑफ का टिकट

IPL 2023 RCB vs GT: आईपीएल 2023 के 70वें यानी आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात टाइटंस से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण देरी से इस मुकाबले की शुरुआत हुई थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दी थी। इस तरह आरसीबी की हार के बाद मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट मिल गया है।

RCB vs GT: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

पहले खेलते हुए आरसीबी ने यहां 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए और अपना लगातार दूसरा शतक ठोक दिया। यह उनका आईपीएल करियर में सातवां शतक था। उनका अनुज रावत ने 15 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाते हुए साथ दिया और यही कारण रहा कि आरसीबी का स्कोर 197 तक पहुंचा। फाफ डु प्लेसिस ने 28 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाकर भी अहम योगदान दिया था। गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। वहीं नूर अहमद ने दो सफलताएं अपने नाम की।

शुभमन गिल ने छीनी RCB से जीत

198 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खास नहीं थी। रिद्दिमान साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विजय शंकर (35 गेंद 53 रन) और शुभमन गिल (52 गेंद 104 रन नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया। शुभमन गिल की शतकीय पारी यहां आरसीबी के स्टार विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ी। इसकी बदौलत गुजरात ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में अपने नाम कर लिया। गुजरात की 6 विकेट से इस जीत ने उसे 20 अंक दिला दिए और टॉप पर बरकरार रखा।

प्लेऑफ का शेड्यूल
  • Qualifier 1- CSK vs GT, चेपॉक, 23 मई 2023
  • Eliminator- LSG vs MI, चेपॉक, 24 मई 2023
  • Qualifier 2, अहमदाबाद, 26 मई 2023
  • फाइनल, अहमदाबाद, 28 मई 2023

Latest Cricket News