आईपीएल में आरसीबी के खिलाड़ी पिछले दो मैचों के विवादों में जुड़े रहे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद सिराज दिल्ली के बल्लेबाज फिल सॉल्ट से लड़ते नजर आए। सिराज इस सीजन में नई गेंद के साथ घातक रहे हैं, लेकिन शनिवार की रात साल्ट ने उनकी गेंद पर जमकर रन बनाए। मैच के पांचवें ओवर में सिराज ने 19 रन खर्च कर दिए। इसके बाद सिराज के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। सिराज ने बाउंसर डालने के बाद इंग्लिश सलामी बल्लेबाज पर उंगली उठाते देखे गए।
सॉल्ट ने 19 रन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया और सिराज को दूसरा स्पैल नहीं दिया गया। सॉल्ट ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 45 गेंद में 87 रन की शानदार पारी खेलकर मेजबान टीम को जोरदार जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि सिराज के साथ उनकी बातचीत का चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ उनके पिछले मैच का लेना-देना था।
काम आया ये प्लान
मैच खत्म होने के बाद सॉल्ट ने कहा कि मैं इस पारी से बहुत संतुष्ट हूं। साल्ट की ओर से सिराज पर जमकर रन बनाने का यह एक सही फैसला था क्योंकि विपक्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को डराने से ड्रेसिंग रूम में "शांती" हो जाती है। उन्होंने कहा कि "यदि आप एक पक्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को रन बनाते हैं और उस विशेष लड़ाई को जीतते हैं, तो यह संदेश वापस डग-आउट में भेजता है जो शांत है।"
सिराज से भिड़े थे सॉल्ट
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैच के दौरान फिल सॉल्ट के साथ भिड़ते नजर आए। यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर तीखे तेवर दिखाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में भी आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली और लखनऊ के गौतम गंभीर के बीच काफी गहमागहमी हुई थी जिसके लिए दोनों पर जुर्माना भी लगा था।
Latest Cricket News