IPL 2023: तोड़ने से भी नहीं टूटेगी CSK और Jaddu की जोड़ी! जडेजा ने ट्वीट कर लिखी बड़ी बात
IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने एक पोस्ट किया है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए सभी दस टीमों ने रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। सभी टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है। आईपीएल की चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा था कि चेन्नई की टीम रविंद्र जडेजा को भी रिलीज कर सकती है। लेकिन कुछ दिनों पहले आई खबर के बाद आज यह साफ हो गया की आईपीएल 2023 में रविंद्र जडेजा येलो जर्सी में ही नजर आएंगे। रवींद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर टीम में रखा गया है।
जडेजा ने किया ट्वीट
साल 2022 में खेले गए आईपीएल के दौरन चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट के साथ रवींद्र जडेजा की अनबन हो गई थी। सीएसके मैनेजमेंट ने पिछले सीजन में उन्हें कप्तान बनाया था। लेकिन उन्होंने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली। खबरें आई कि सीएसके मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा के इस फैसले से नाराज है और वह अगले सीजन में टीम के लिए नहीं खेलेंगे। इस खबर के बाद सीएसके के फैंस को बड़ा झटका लगा था। रवींद्र जडेजा ने कई मौको पर चेन्नई की टीम को जीत दिलवाई है। ऐसे में उन्हें खोना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता था। लेकिन अब हर चीज साफ हो चुका है। जडेजा टीम के ही साथ बने रहेंगे। जडेजा ने रिटेन किए जाने के फैसले के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हर चीज सही है #Restart'।
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें से सबसे बड़ा नाम ड्वेन ब्रावो का है। ड्वेन ब्रावो ने 11 सालों तक चेन्नई का साथ निभाया। उन्होंने चेन्नई के लिए 3 आईपीएल ट्रॉफी भी जीता है। एक नजर डालें चेन्नई की पूरी रिटेन और रिलीज लिस्ट पर।
CSK की पूरी लिस्ट
रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन
ट्रेड होकर आए खिलाड़ी: कोई नहीं
पर्स में शेष: INR 20.45
विदेशी स्लॉट शेष: 2
मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश दीक्षाना