IPL 2023 की अंक तालिका में बड़ा बदलाव, मुंबई इंडियंस को केकेआर पर जीत के बाद बड़ा फायदा
IPL 2023 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम को केकेआर पर जीत के बाद बड़ा फायदा हुआ है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से मात दी। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 2 विकेट से हरा दिया। इन दो मुकाबलों के बाद ही अंक तालिका में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
राजस्थान के हुए 8 अंक
गुजरात के ऊपर एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान की टीम टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम बन गई है जिसके 8 अंक हो चुके हैं। राजस्थान की टीम की 5 मैचों में 4 जीत हैं और उनका रन रेट 1.354 का है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। उनका रन रेट इस वक्त 0.761 का है। इसके अलावा राजस्थान से हारने के बाद भी गुजरात टाइटंस की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गुजरात के 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं वहीं उनका रन रेट 0.192 का है। पंजाब की टीम अब 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं इस टीम का रन रेट -0.11 का है।
मुंबई की टीम को एक स्थान का फायदा
अंक तालिका में 5वें नंबर पर केकेआर की टीम है। केकेआर के 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। वहीं उनका रन रेट 0.320 का है। इसके अलावा लिस्ट में छठे नंबर पर एमएस धोनी की सीएसके है। सीएसके के भी 4 मैचों के बाद 4 ही अंक हैं। वहीं उनका नेट रन रेट 0.23 है। आरसीबी की टीम 7वें नंबर पर है। आरसीबी के भी 4 अंक हैं, लेकिन उनका रन रेट -0.32 है।
केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम 4 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई का नेट रन रेट -0.389 का है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिसक कर 9वें नंबर पर है। हैदराबाद के भी 4 मैचों के बाद 4 ही अंक हैं, वहीं उनका नेट रन रेट -0.822 का है। अबतक अपने पांचों मैच हारने वाली दिल्ली की टीम आखिरी नंबर पर ही है।