आईपीएल 2023 के लिए सभी टीम तैयारी में जुट गई हैं। हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अपने स्क्वॉर्ड में अपनी जरुरत के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा। इसी बीच मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर कैमरुन ग्रीन को अपने टीम में शामिल किया। मुंबई की टीम साल 2023 के आईपीएल की तैयारियों में लंबे समय से जुटी हुई है। अब मुंबई की टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में ऐसे इंसान को शामिल किया है जो आने वाले दिनों में उन्हें कप का दावेदार बना सकता है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस ने पूर्व दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और 100 से अधिक प्रथम श्रेणी खेलों का अनुभव रखने वाले अरुणकुमार जगदीश को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया। उन्हें बतौर सहायक बल्लेबाजी कोच टीम का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने साल 1993 से 2008 तक 16 लंबे वर्षों तक भारतीय घरेलू सर्किट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया। रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने कोचिंग की ओर रुख किया, और कर्नाटक टीम के बल्लेबाजी कोच रहते हुए 2013-14 और 2014-15 में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अपनी टीम को खिताब जितवाया। उनके कोचिंग रिज्यूमे पर एक नजर डाले तो आईपीएल में कोचिंग, 2019-20 सीजन के लिए पुडुचेरी के हेड कोच और 2020 से यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में सेवा देना शामिल है।
Image Source : MIअरुणकुमार जगदीश
मुंबई को कप की तलाश
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के लिए पिछले साल का आईपीएल सीजन बेहद निराशाजनक रहा। पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई की टीम ने साल 2022 के टूर्नामेंट में 10वें यानी अंतिम स्थान पर सीजन खत्म किया था। मुंबई की टीम इस साल कमबैक का तलाश में है। ऐसे में टीम के कोचिंग स्टाफ को काफी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। एक सफल आईपीएल सीजन में कोचिंग स्टाफ का अहम योगदान होता है। ऐसे में मुंबई की टीम इस सीजन के लिए एक से बढ़कर एक लोगो को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर रही है। इसी साल कीरोन पोलार्ड और मार्क बाउचर जैसे खिलाड़ियों को भी मुंबई की कोचिंग स्टाफ में लिया गया है। अब ये देखने वाली बात होगी की इतने बदलाव के बाद मुंबई की टीम इस सीजन कैसा प्रदर्शन करती है।
Latest Cricket News