IPL 2023: लखनऊ की जीत से CSK और GT को हुआ नुकसान, रोमांचक हुई टॉप 4 की जंग
IPL 2023 में टॉप 4 की जंग बेहद रोमांचक हो चुकी है। शुक्रवार को लखनऊ की जीत से CSK और गुजरात टाइटंस को नुकसान हो गया है।
आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह बहुत बड़ी जीत रही। लखनऊ की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं उनकी टीम को पॉइंट्स टेबल पर बंपर फायदा हुआ है। लखनऊ के लिए 8 मैचों में यह उनकी 5वीं जीत रही। वहीं पंजाब किंग्स की बात करे तो इस मैच में उनके पार टॉप 4 में जगह बनाने का अच्छा मौका था। लेकिन उन्होंने इस गंवा दिया। उनकी टीम को अब टॉप 4 में आने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले की बात करे तो इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने धवन के इस फैसल पर कई सवाल खड़े कर दिए। मैच की पहली पारी में लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। इस दौरान लखनऊ के टॉप ऑर्डर ने कमाल कर दिया। मैच की दूसरी पारी में पंजाब के लिए इस टोटल को चेज कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा था और ऐसा ही हुआ। 258 के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब के बल्लेबाज 19.5 ओवर में 201 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है।
CSK और गुजरात को हुआ नुकसान
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल पर काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। इस मैच को जीतते ही लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात टाइटंस दूसरे से तीसरे और सीएसके तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर बरकरार है। पॉइंट्स टेबल पर टॉप 4 टीमों के 10 अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर ये टीमें अपने-अपने स्थान पर बनी हुई है।
अन्य टीमों का हाल
पॉइंट्स टेबल पर टॉप 4 टीमें पल्स नेट रन रेट से साथ लिस्ट में हैं। वहीं अन्य टीमों की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 5वें, पंजाब किंग्स छठे, कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम क्रमश: अंतिम दो स्थान पर मौजूद है।