A
Hindi News खेल क्रिकेट KKR vs RCB Playing 11: केकेआर की टीम में होगा बदलाव! आरसीबी के सामने कठिन समस्या

KKR vs RCB Playing 11: केकेआर की टीम में होगा बदलाव! आरसीबी के सामने कठिन समस्या

IPL 2023 KKR vs RCB Playing 11: केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल में यह 32वीं भिड़ंत होगी। वहीं चार साल बाद कोलकाता की टीम ईडेन गार्डेन्स में खेलने उतरेगी।

IPL 2023, KKR vs RCB Playing 11- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IPL 2023, KKR vs RCB Playing 11

IPL 2023, KKR vs RCB Playing 11: आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक खतरनाक खिलाड़ी को उतार सकती है। वहीं इंजरी से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आगे एक कठिन समस्या खड़ी हो गई है। नितीश राणा और फाफ डु प्लेसिस इस मुकाबले में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा। केकेआर अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ हारकर आई है तो आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी।

केकेआर की टीम जेसन रॉय के आने से मजबूत नजर आ रही है, हालांकि इस मैच में वह उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं आरसीबी रीस टॉप्ली की इंजरी के बाद एक कमजोर पेस बैट्री वाली टीम लग रही है। जोश हेजलवुड पहले से ही इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आज का मुकाबला कांटे का हो सकता है। दोनों टीमें इस मैच में एक-एक बदलाव के साथ उतर सकती हैं। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पर केकेआर की विशेष उम्मीदें होंगी। तो विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी से आरसीबी फैंस फिर धमाल देखना चाहेंगे। आरसीबी की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी साबित हो सकती है। वानिंदु हसारंगा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और शाहबाज अहमद पर टीम निर्भर कर सकती है। डेविड विली को आज मौका मिल सकता है।

Image Source : ptiकेकेआऱ और आरसीबी के खिलाड़ी बातचीत करते हुए

चार साल बाद ईडेन गार्डेन्स में होगी वापसी

आपको बता दें कि ईडेन गार्डेन्स में चार साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है। केकेआर ने यहां अपना आखिरी मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से मात दी थी। इसके अलावा केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 31 मुकाबले दोनों टीमों के बीच हुए हैं जिसमें से 17 बार कोलकाता को जीत मिली है तो 14 बार बैंगलोर ने भी जीत अपने नाम की है। केकेआर की बल्लेबाजी गुरबाज और वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी से मजबूत हो सकती है। साथ ही एन जगदीशन को अपना घरेलू क्रिकेट वाला फॉर्म यहां भी दिखाना होगा। इसके अलावा टीम को उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन से गेंदबाजी में उम्मीदें होंगी। 

ऐसी हो सकती है Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स:-

रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्युसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:-

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।

Image Source : ptiविराट कोहली, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के साथ मजाक-मस्ती करते हुए

दोनों टीमों का स्क्वॉड

केकेआर: नितीश राणा  (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिट्टन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, डेविड वीजा, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल। 

यह भी पढ़ें:-

KKR vs RCB Dream 11 Team: क्या बेंगलुरु के सामने खाता खोल पाएगी कोलकाता? ड्रीम 11 टीम बनाने के खास टिप्स

RCB की टीम में लौटेगा यह घातक खिलाड़ी, कोच माइक हेसन ने बताई वापसी की तारीख

 

Latest Cricket News