A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023, KKR vs RCB HIGHLIGHTS: आरसीबी की शर्मनाक हार, केकेआर के खिलाफ गंवाया जीता हुआ मैच

IPL 2023, KKR vs RCB HIGHLIGHTS: आरसीबी की शर्मनाक हार, केकेआर के खिलाफ गंवाया जीता हुआ मैच

KKR vs RCB HIGHLIGHTS: केकेआर के सामने आज आरसीबी की टीम बुरी तरह अपना दूसरा मुकाबला हार गई।

KKR vs RCB- India TV Hindi Image Source : AP KKR vs RCB

IPL 2023, KKR vs RCB HIGHLIGHTS: आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से करारी मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 204 रन लगाए। जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 123 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले केकेआर की टीम को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर आ रही है।

KKR vs RCB मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

आरसीबी के बल्लेबाज बुरी तरह फेल

इस मैच में 205 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। सबसे पहले विराट कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद फाफ डु प्लेसिस भी उनके पीछे 23 रनों की पारी खेलकर लौट गए। ये सिलसिला थमा नहीं और इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और माइकल ब्रैसवेल सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। अंत में डेविड विली 22 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं 17 रन आकाशदीप के बैट से निकले। जिसके कारण आरसीबी 123 रन तक पहुंच पाई। इस मैच में केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए। वहीं 3 विकेट सुयष शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए।

केकेआर ने बनाए 204 रन

केकेआर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। आरसीबी की गेंदबाजी इस मैच में बेहद खराब रही। आरसीबी ने पहले केकेआर के 5 विकेट सिर्फ 89 रन पर ही गिरा दिए थे। लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका साथ रिंकु सिंह ने दिया। रिंकु के बल्ले से 46 रन निकले। वहीं ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की पारी खेली। 

ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड 

केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 आईपीएल मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 16 केकेआर की टीम ने जीते हैं, वहीं 14 में आरसीबी की टीम को जीत मिली है। आज ये टीमें अपने 31वें आईपीएल मैच में भिड़ रही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

केकेआर: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती                                  

Latest Cricket News