KKR vs RCB Dream 11 Team: क्या बेंगलुरु के सामने खाता खोल पाएगी कोलकाता? ड्रीम 11 टीम बनाने के खास टिप्स
IPL 2023 KKR vs RCB Dream 11 Team Fantasy Tips: आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में ईडेन गार्डेन्स के ऐतिहासिक मैदान पर केकेआर का सामना आरसीबी से होगा।
IPL 2023 KKR vs RCB Dream 11 Team Fantasy Tips: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होने जा रहा है। केकेआर की टीम यह मुकाबला अपने घर पर ईडेन गार्डेन्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में कोलकाता के लिए मजबूत बैंगलौर की टीम के सामने खाता खोलने की चुनौती होगी। आंद्रे रसेल, विराट कोहली, नितीश राणा और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों पर इस मैच में खास नजरें होंगी। कोलकाता को पहले मैच में पंजाब से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं आरसीबी ने पहलै मैच में मुंबई को बुरी तरह हराया था।
इस मैच में आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी तो केकेआर के सामने घर पर खाता खोलने की चुनौती होगी। आरसीबी की टीम के लिए आज के मैच में बड़ी समस्या होगी पेस बैट्री की। पिछले मुकाबले में लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड करने वाले रीस टॉप्ली इंजरी के कारण बाहर हैं। जोश हेजलवुड भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में जिम्मेदारी पूरी तरह मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी।
फैंटेसी टिप्स जानना बेहद जरूरी
यह मुकाबला ईडेन गार्डेन्स में होने जा रहा है जहां अक्सर स्पिनर असरदार साबित होते हैं। साथ ही यहां की पिच बल्लेबाजों की भी मददगार रहती है। यह पिच वैसे तो सपाट मानी जाती है जहां काफी चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है ऐसे में टॉस का भी इस मैच में अहम योगदान होगा। कोलकाता में लंबे समय बाद केकेआर का मैच होगा तो ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शक भी होंगे। केकेआर ने जेसन रॉय को शामिल किया है जिससे उनके स्क्वॉड को और मजबूती मिल सकती है।
टॉप 5 पिक क्या हो सकते हैं?
फैंटेसी टीम के लिए आज के मैच में सबसे पहले विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को लेना बिल्कुल मत भूलिएगा। इसके अलावा जेसन रॉय केकेआर के स्क्वॉड में शामिल होते हैं तो वह एक असरदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल या माइकल ब्रेसवेल में से किसी एक को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी में सुनील नरेन को लेना बिल्कुल भी ना भूलें। ईडेन गार्डेन्स की पिच नरेन के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से भी धूम मचा सकते हैं।
क्या हो सकती है आज की Dream 11 टीम?- विकेटकीपर: रहमनुल्लाह गुरबाज
- बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, नितीश राणा, जेसन रॉय
- ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, आंद्रे रसेल
- गेंदबाज: सुनील नरेन, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती
- कप्तान: विराट कोहली
- उपकप्तान: आंद्रे रसेल
दोनों टीमों का स्क्वॉड
केकेआर: नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिट्टन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, डेविड वीजा, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।