IPL 2023: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला केकेआर और गुजरात टाइटंस के बिच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया था। दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच के अंतिम ओवर में हुए कारनामे को कोई शायद ही भूल सकेगा। जब केकेआर के रिंकू सिंह ने मैच के अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था। उन्होंने गुजरात के तेज गेंदबाद यश दयाल के ओवर में पांच छक्के जड़े। जाहिर सी बात है कि ऐसे प्रदर्शन के बाद किसी भी गेंदबाज का मनोबल गिरेगा। लेकिन इसी बीच केकेआर की टीम ने यश दयाल का मनोबल बढ़ाया है।
KKR का स्पेशल मैसेज
दयाल इस दिन को कभी याद नहीं करना चाहेंगे। आखिरी ओवर में 31 रन देने वाले गेंदबाज के लिए ट्विटर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिखा कि चिन अप, लेड (बालक)। बस एक खराब दिन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए होता है। आप एक चैंपियन हैं, यश, और आप मजबूत वापसी करने वाले हैं। केकेआर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुजरात जायंट्स ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया है। केकेआर का ओर से किए गए इस पोस्ट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अंतिम ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। दयाल द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया और आखिरी पांच गेंदों में 28 रन चाहिए थे, जिसे रिंकू सिंह ने दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर पूरा कर लिया। वह 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। 25 वर्षीय रिंकू ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया। इस पारी के बाद रिंकू रातों रात स्टार बन गए। उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। रिंकू के लाइफ से जुड़ी अन्य खबर नीचे दिए गए लिंक से पढ़े।
Latest Cricket News