IPL के चलते अपना कप्तान खो देगी ये टीम! वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी मंडरा रहा खतरा
आईपीएल में एक खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गया। इस खिलाड़ी के ऊपर अब वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी खतरा है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के सामने सीएसके की टीम थी। इस मैच में गुजरात की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन इस मैच में गुजरात की टीम को एक तगड़ा झटका लगा। गुजरात के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इस मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। उनकी हालत इतनी खराब थी कि वो इस मैच में बल्लेबाजी तक के लिए नहीं उतर पाए। इस खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
विलियमसन पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा
केन विलियमसन जिन्हें मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था उनके अब पूरे सीजन से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीजन के पहले मैच में विलियमसन ने सीएसके के खिलाफ एक सिक्स रोकने का खतरनाक प्रयास किया। उन्होंने रन तो बचा लिए लेकिन खुद को गंभीर रूप से चोटिल कर बैठे। लेकिन इस खिलाड़ी के ऊपर वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है।
हार्दिक ने दिया बड़ा अपडेट
हार्दिक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने उन्हें मैसेज किया है और मैं अपडेट के बारे में नहीं जानता हूं। वह स्कैन के लिए गए हैं। एक बार जब उनका स्कैन हो जाता है और डॉक्टर उन्हें चैक कर लेते हैं तभी हम जान पाएंगे कि वास्तव में हुआ क्या है। इतना तय है कि उनके घुटने की चोट है लेकिन मैं नहीं जानता कि यह कितनी गंभीर है और इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा।
कोच को सता रहा डर
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि विलियम्सन कितने समय तक बाहर रहेंगे और क्या पूर्व कप्तान विश्व कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। वनडे विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होना है। न्यूजीलैंड के कोचिंग और मेडिकल स्टाफ को रविवार सुबह तक गुजरात टाइटंस से विलियमसन के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने की उम्मीद है।