अंपायर ने क्रीज से बाहर खड़े बल्लेबाज को नहीं दिया रनआउट, एक गलती से RCB के हाथ से निकला मैच
आरसीबी के एक खिलाड़ी से लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़ी गलती हो गई। यहीं से आरसीबी के हाथों से मैच निकल गया।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कांटे के मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये अभी तक इस सीजन के सबसे तगड़े मुकाबलों में से एक था। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा और लखनऊ ने एक नामुमकिन देखने वाली जीत को हासिल कर लिया। ये मैच आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही खत्म हो जाता, लेकिन आरसीबी एक खिलाड़ी से ऐसी गलती हो गई उन्होंने जीत का एक अच्छा मौका गंवा दिया।
रन आउट से चूके हर्षल पटेल
इस मैच में आखिरी गेंद पर लखनऊ की टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। लेकिन उनके पास विकेट भी एक ही बचा था। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल गेंद लेकर दौड़े और उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े रवि बिश्नोई क्रीज से काफी बाहर हैं। हर्षल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें रन आउट (मांकड) करने की कोशिश की। लेकिन वो स्टंप में गेंद मारने से चूक गए।
इसके बाद हर्षल थोड़े आगे बढ़े और बॉल को डायरेक्ट हिट कर स्टंप में मार भी दिया। बिश्नोई क्रीज के बाहर ही थे। लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें आउट नहीं दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हर्षल उस पॉइंट से आगे निकल गए थे जहां से रनअप के दौरान वो नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े बल्लेबाज को आउट कर सकते थे। इसी के चलते बिश्नोई को नॉट आउट दिया गया और आखिरी गेंद पर आरसीबी हार गई।
लखनऊ की शानदार जीत
लखनऊ की टीम के सामने आरसीबी ने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। 213 रनों का पीछा कर रही लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 23 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। लेकिन उनके विकेट के बाद एक बार फिर से लखनऊ की टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद निकोलस पूरन ने भी दमदार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।