A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: गुजरात की हार के बाद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, 7 टीमों में कांटे की टक्कर

IPL 2023: गुजरात की हार के बाद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, 7 टीमों में कांटे की टक्कर

IPL 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले नंबर की टीम गुजरात को अंतिम की टीम दिल्ली ने रौंद दिया।

GT vs DC, IPL 2023, Points Table- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर टॉप चार यानी कि प्लेऑफ की जंग काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है। हालांकि गुजरात की टीम इस मैच में मिली हार के बाद भी पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दिल्ली की टीम अंतिम नंबर पर है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि फिर कैसे प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे 10 टीमों में 6 टीमें अभी भी पॉइंट्स टेबल पर एक सी स्थिति में हैं।

प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

गुजरात की टीम अंक तालिका में 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लिए पहले स्थान पर है। लेकिन दूसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक की टीमों के पास 10 अंक हैं। इन टीमों में राजस्थान रॉयल्स दूसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स चौथे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पांजवें और पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है। ये सभी टीमें नेट रन रेट के आधार एक दूसरे से आगे-पीछे हैं। इन सभी टीमों ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। वहीं सातवें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही है। उनके पॉइंट्स टेबल पर 8 अंक हैं। जबकि उन्होंने अभी तक 8 ही मैच खेले हैं। ऐसे में इन सातो टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है।

आईपीएल में 44 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति

  1. गुजरात टाइटंस - 9 (मैच), 6 (जीता), 0.532 (नेट रन रेट)
  2. राजस्थान रॉयल्स - 9 (मैच), 5 (जीता), 0.800 (नेट रन रेट)
  3. लखनऊ सुपर जायंट्स - 9 (मैच), 5 (जीता), 0.639 (नेट रन रेट)
  4. चेन्नई सुपर किंग्स - 9 (मैच), 5 (जीता), 0.329 (नेट रन रेट)
  5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 9 (मैच), 5 (जीता), -0.030 (नेट रन रेट)
  6. पंजाब किंग्स- 9 (मैच), 5 (जीता), -0.447 (नेट रन रेट)
  7. मुंबई इंडियंस - 8 (मैच), 4 (जीता), -0.502(नेट रन रेट)
  8. कोलकाता नाइट राइडर्स - 9 (मैच), 3 (जीता), -0.147 (नेट रन रेट)
  9. सनराइजर्स हैदराबाद - 8 (मैच), 3 (जीता), -0.577 (नेट रन रेट)
  10. दिल्ली कैपिटल्स - 9 (मैच), 3 (जीता), -0.768 (नेट रन रेट)

कैसा रहा GT vs DC मैच का हाल

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने 23 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान मोहम्मद शामी ने चार विकेट ले डाले। जैसे-तैसे उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए यह कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के सामने वह इस स्कोर भी चेज नहीं कर सके और उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी।

Latest Cricket News