आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद में होगा। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग की शुरुआत आज शाम 7.30 बजे से होगी। एक ओर जहां गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, वहीं सीएसके ने अपने पिछले मुकाबले में उन्हें पटका था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। लेकिन इस मुकाबले से पहले सीएसके का एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम के गेंदबाजों के लिए टेंशन बन गया है। ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर रन बनाता है।
GT के लिए टेंशन बना ये खिलाड़ी
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है, उन्होंने चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। मगर सीएसके का एक खिलाड़ी जीत हो या हार उसने इन चारों मैचों में जमकर रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी कोई और नही बल्कि सीएसके का सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है। गायकवाड़ ही वो खिलाड़ी है जो फाइनल मुकाबले से पहले जीटी के गेंदाबजों के लिए टेंशन बने हुए हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज के स्टेट्स पर एक नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 69.5 की शानदार औसत और 145.55 की दमदार स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने इन चारों मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। ऐसे में जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ऋतुराज को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। पांड्या उन्हें लेकर एक अलग प्लान के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि अगर गायकवाड़ का बल्ला चल गया तो वह उनके फाइनल जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं।
जीटी के खिलाफ गयाकवाड़ की पारियां
- 73(48) साल 2022
- 53(49) साल 2022
- 92(50) साल 2023
- 60(44) साल 2023 पहला क्वालीफायर
शानदार फॉर्म में हैं गायकवाड़
इस साल के आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 15 मैचों में 43.38 की औसत और 146.88 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 92 का रहा है। उनका ये सर्वाधिक स्कोर गुजरात टाइटंस के ही खिलाफ खेले गए मैच में आया था। ऐसे में आज ऋतुराज सीएसके के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं जो उन्हें ट्रॉफी जिता सकते हैं।
Latest Cricket News