IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस मुकाबले के टॉस के बाद से ही गुजरात का एक खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। ये और कोई नहीं बल्कि पिछले मैच में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल थे। यश को इस मैच में हार्दिक ने ड्रॉप करने का फैसला लिया, जिससे फैंस काफी नाराज हैं।
'एक चांस तो और बनता था'
पिछले मैच में गुजरात की टीम को केकेआर के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में विलेन बने थे यश दयाल जिन्होंने आखिरी ओवर में 31 रन दे दिए और 29 रन डिफेंड करने में भी नाकाम रहे। यही कारण रहा कि इस मैच में आते ही कप्तान हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को बाहर कर दिया। हालांकि जिस यश दयाल को पिछले मैच में फैंस ट्रोल कर रहे थे अब उन्हें ही लोग एक और चांस देने की बात कर रहे हैं। यश को लेकर काफी सारे ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यश ने पिछले सीजन किया था अच्छा प्रदर्शन
वैसे तो अक्सर कहा जाता है कि बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं। लेकिन इस मैच में ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखा। आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए डेब्यू करने वाले यश ने 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि यश की जगह हार्दिक ने टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को जगह दी।
Latest Cricket News