IPL 2023: मिनी ऑक्शन लिस्ट से दो धाकड़ खिलाड़ियों के नाम गायब, टीमें परेशान
IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए उन खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जो इस बार ऑक्शन में आएंगे, लेकिन इस लिस्ट से कई बड़े नाम गायब हैं।
IPL 2023 Mini Auction : आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जो इस बार भाग लेने वाले हैं। बीसीसीआई की ओर से जो लिस्ट बताई गई है, उसमें इस वक्त 991 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, हालांकि अभी इसमें छंटनी की जाएगी और इससे कम खिलाड़ी ही मिनी ऑक्शन के लिए फाइनल किए जाएंगे। टीमों के पास जो जगह खाली हैं, वो केवल 87 ही हैं। अब वो लिस्ट सामने आ गई है, जिन्होंने अपने नाम मिनी ऑक्शन के लिए दिया है। इस बीच दुनिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में सालों से खेल रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए नहीं दिया है। अगर ये दोनों खिलाड़ी आते तो टीमें उन्हें खरीदने के लिए जरूर जाती है, लेकिन अब टीमों को निराशा हाथ लगेगी।
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल ऑक्शन के लिए नहीं दिया अपना नाम
खबर सामने आई है कि वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी और पिछले कई साल से एमएस धोनी की कप्तनी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहे ड्वेन ब्रावो ने अपना नाम इस साल के आईपीएल ऑक्शन के लिए नहीं दिया है। सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उम्मीद की जा रही थी कि ब्रावो ऑक्शन में आएंगे तो टीम में उन पर दांव लगाना पसंद करेंगी। ड्वोन ब्रावो को सीएसके ने पिछले साल के आईपीएल में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश की, लेकिन सीएसके ने सबसे ज्यादा दांव लगाकर उन्हें अपने पाले में कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर 4.20 करोड़ तक की बोली लगा दी थी, लेकिन चेन्नई ने उससे 20 लाख रुपये ज्यादा की बोली लगाई और अपने साथ कर लिया। अब ब्रावो इस साल उनके फैंस खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।
स्टीव स्मिथ ने भी नहीं दिया आईपीएल के अपना नाम, पिछले साल अनसोल्ड गए थे
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके स्टीव स्मिथ ने भी अपना नाम आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी से हटा दिया था, इसके बाद वे फिर से ऑक्शन में आए और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल कर ली थी। लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था, वे फिर से ऑक्शन में आए, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वे अनसोल्ड ही रह गए थे। साल 2020 में जब वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, तब उन्हें 12 करोड़ से भी ज्यादा की रकम मिल रही थी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीद लिया था। स्टीव स्मिथ शायद इस बात से दुखी हैं कि वे अनसोल्ड गए थे, इसलिए उन्होंने इस बार अपना नाम नहीं दिया है। आईपीएल के दो स्टार खिलाड़ी इस बार आईपीएल के मिनी ऑक्शन में नजर नहीं आएंगी। इससे फैंस भी निराश हो सकते हैं।