IPL 2023: PBKS बनाम KKR की Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को दे मौका, जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
IPL 2023 में दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।
IPL 2023 के 16वें सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। दोनों ही कप्तान अपने हिसाब से प्लेइंग 11 का चुनाव कर सकते हैं। दोनों ही टीमें इस साल नए इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी। पंजाब किंग्स ने इस साल शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नितिश राणा टीम के कप्तान हैं। अगर आप इस मैच में ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं तो इस बात क्या ध्यान दे कि दोनों ही टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। ऐसे में खिलाड़ियों का चुनाव सोच समझ कर ही करें।
दोनों टीमों के बीच यह मैच 01 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाना चाह रहे हैं तो आइए मैच से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालें जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर एक परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं।
- विकेटकीपर - लिटन दास
- बल्लेबाज - शिखर धवन, वेंकटेश अय्यर
- ऑलराउंडर - शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, सिकंदर रजा, सैम करन
- गेंदबाज - टिम साउदी, कगिसो रबाडा, अर्शदिप सिंह
कप्तान- सैम करन
उपकप्तान - आंद्रे रसेल
इन खिलाड़ियों को क्यों करे शामिल
अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप को ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। क्योंकि ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से आपको अच्छे पॉइंट्स दिलवा सकते हैं।
आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, शिवम सिंह, मोहित राठी, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, डेविड विसे, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन