KKR के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का मैच, कप्तान वॉर्नर इन दो खिलाड़ियों को करेंगे बाहर!
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच से कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं।
आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली की टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है। आईपीएल में अभी तक पांच मैच खेल चुकी दिल्ली की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम में कुछ बदलाव देखने के मिल सकते हैं। टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
इन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं वॉर्नर
इस सीजन पांच मैच खेल चुके पृथवी शॉ 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इससे उनके टीम से बाहर किए जाने की आशंका नजर आ रही है। कप्तान डेविड वॉर्नर शॉ की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को उपर बल्लेबाजी करने के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज भेज सकते हैं। जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है।
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी। पृथवी शॉ के अलावा इस टीम के एक और बदलाव की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राइली रुसो को भी लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम के ड्रॉप किया जा सकता है। रुसो पिछले दो मुकाबालों में लगातार दो बार डक पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में कप्तान उनकी जगह वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल को टीम में मौका दे सकते हैं।
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसोयू, एनरिच नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।